आज हम AI पर चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि बनाने वाले की बातों पर विश्वास करें तो Devin दुनिया का पहला software engineer इस धरा पर आ चुका है!
क्या है AI
AI मतलब Artificial Intelligent यह तो हुआ सिर्फ Full From ये होता क्या है आए जानते है!
AI और Normal Program में काफी अंतर होता है! जैसे एक Normal Problem हो गया वो किसी मशीन को दिया जाता है! जैसे आपने किसी मशीन को बोला कि दो कदम चलना है और दाएं मुड़ जाना है तो वह मशीन दो कदम चलेगी और दाएं मुड़ जाएगी लेकिन AI ऐसा नहीं है! Ai उससे काफी Next Level चीजे कर सकता है! जैसे आपने AI को बोला कि दो कदम चलना है और दाएं मुड़ जाना है तो AI खुद का दिमाग लगाएगा और उसे फोलो करें AI उससे सीखेगा और समझेगा!
क्या है Devin Ai
Chat Gpt जैसे कई AI टूल्स मार्केट मैं उपलब्ध है! हर किसी का काम अलग है कोई जवाब देने में माहिर हैं कोई वीडियो बनाकर दे देता है! अब इसी करी में नया नाम है Devin
इस AI को अमेरिका की Cognition नाम की Startup कम्पनी ने बनाया है! इसकी खास बात यह है की इस AI को खास कर Software Coding के लिए ही बनाया गया है!
Cognition Company का दावा है ये AI Complex Coding कर सकता है बिल्कुल इंसानों की तरह कई मामलों में तो इंसानों से भी बेहतर Cognition के Founder ने एक पोस्ट में बताया है कि कैसे इस Ai की Efficiency बाकियों से बेहतर है!
कैसे काम करता है Devin
कोई भी Software Engineer पहले तीन-चार साल लगाकर Coding सीखना है उसके बाद ही वह कोडिंग लिखना है! लेकिन Devin मात्र कुछ मिनटों मे वही Coding कर देता है क्योंकि उसने पहले से ही सारी जानकारी दी गई है वह क्या करता है कि उस Question को समझता है जो Question उसे मिला है या जो Problem Statement उसे मिला है और वह अपने हिसाब से उसे Programing language को लिखना है!
Ai का नौकरियों पर असर
एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 82% लोगों को यह डर था AI उसकी नौकरी खत्म कर देगा! लेकिन वही उस रिपोर्ट में ये बात सामने आई की 80% लोगों का यह मानना था कि AI कि Skills सीखने से भविष्य में फायदा होगा! और 2028 तक Ai Skill वाले लोगों को ज्यादा सैलरी मिलेगी लोगों का मानना है कि Low Skill वाली नौकरियां कम हो जाएगी लेकिन High Skill वाली नौकरियां बढ़ जाएगी Low Skill मतलब जिसमें ज्यादा Technical Training की जरूरत नहीं होती जैसे बीपीओ की नौकरी वहीं High Skill वाली नौकरियों की संख्या बढ़ा जाएगी जिसमे ज्यादा टेक्निकल ट्रेनिंग की जरूरत होती है!
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल से कुछ नया सीखने और जनने को मिला होगा!
Ai पर आपकी क्या राय है नीचे कमेंट में लिखें और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करो!