Electoral Bond : पाकिस्तान के किस कम्पनी ने भारत के किस पार्टी को दिया था चंदा

पिछले कई दिनों से Electoral Bond पर चर्चा जारी है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट की शक्ति के बाद Electoral Bond का डेटा चुनाव आयोग को शॉप दिया था! 14 मार्च को चुनाव आयोग ने SBI से मिली Electoral Bond से जुड़ी जानकारी को अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जैसे ही 763 पेज की डिटेल इनफॉरमेशन सामने आई वैसे ही सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल होने लगी! खबर की माने तो भारत की राजनीतिक पार्टी ने पकिस्तान की कम्पनी से चंदा लिया है

तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको इसी खबर के बारे में बताने वाला हूं कि क्या सच में भारत के राजनेतिक पाटियो ने पाकिस्तानी कंपनी से चंदा लिया?

एक तरफ 14 मार्च को Electoral Bond की डिटेल सार्वजनिक हुई तो वही दूसरी तरफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह दावा करने लगा की पाकिस्तान की एक कपनी जिसका नाम Hub Power Limited है उसने भी देश की राजनीतिक पार्टियों को चंदा दिया है!

देखते ही देखते यह मामला बवाल मचाने लगा सोशल मीडिया X पर कुछ यूजर्स ने लिखा कि पाकिस्तान की एक कंपनी है Hub Power Limited ने पुलवामा हमले के बाद Electoral Bond मे चंदा दिया है तो क्या वाकई पाकिस्तानी कंपनी ने Electoral Bond खरीदा है तो जवाब है नही

जब इस ट्वीट की पड़ताल की गई तो खुलासा हुआ कि Hub Power Limited पाकिस्तान में नहीं बल्कि दिल्ली के गांधी नगर में रजिस्टर है Hub Power Limited कंपनी की जानकारी GST पोर्टल पर भी रजिस्टर है साल 2012 को यह पोर्टल पर रजिस्टर हुई थी

Electoral Bond कि डिटेल से पता चलता है कि दिल्ली में रजिस्टर्ड Hub Power Limited कम्पनी ने 95 लाख रुपए का राजनीतिक चंदा दिया है कंपनी ने चंदा 18 अप्रैल को दिया था उस समय देश में लोकसभा चुनाव हो रहे थे

यही कारण रही कि जैसे ही राजनीतिक चंदा और पाकिस्तानी कम्पनी की कनेक्शन की बात हुई वैसे ही सोशल मीडिया पर बवाल होने लगा की क्या पाकिस्तान ने चुनावी फंड की है

लेकिन पड़ताल करने के बाद यह पता चला कि फंडिंग करने वाली कंपनी पाकिस्तान कि नहीं बल्कि भारत की है!

वैसे बात करें उन कंपनियो की जिन्होंने Electoral Bond मे सबसे ज्यादा चंदा दिया है तो उसमें सबसे पहले नाम है फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विस पीआर जिसे कुल 1068 करोड़ की बॉन्ड खरीदे

दूसरे नंबर पर है मेघा इंजीनयरिंग एण्ड इंफ्राटेचर लिमिटेड जिन्होंने 966 करोड़ के बॉन्ड खरीदे

तीसरे नंबर पर है बॉन्ड क्विक सप्लाई चैन प्राइवेट लिमिटेड जिन्होंने 410 करोड़ के बॉन्ड खरीदे

चौथे नंबर पर वेदांता लिमिटेड है जिन्होंने 410 करोड़ के बॉन्ड खरीदे

और 5 में नंबर पर हल्दिया एनर्जी लिमिटेड है जिन्होंने 377 करोड़ के बॉन्ड खरीदे

आपको इस आर्टिकल में मिली जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट में जरूर बताएं और इस आर्टिकल को शेयर करें

Backlink :-

Leave a comment