कहते हैं एक और एक जोड़कर 11 भले ना हो लेकिन कहावत में तो हो ही जाती है IIM अहमदाबाद के 11 professor जिसमे एक नेवी के रिटायर अधिकारी जिसने तब भी सेवा की ओर रिटायर के बाद भी
यह कहानी उन लोगों की है जो Electoral Bond के खुला से के असली हीरो है वो लोग जो सुप्रीम कोर्ट मैं आखरी तक लड़े और जीत ही दम लिया कौन है वह लोग जिन्होंने समूची सरकार की पसीने छुड़ा दिए कौन है वह लोग जिन्होंने एसबीआई जैसे बड़ी बैंक के सामने जाकर खड़े हो कोन है वे लोग जिनकी मेहनत के बदौलत Electoral Bond को असंवैधानिक करार दिया और चंदा देने वाले लोगों का नाम सामने आ गया आज कहानी इन्हीं लगों की!
इलेक्टरल बॉन्ड स्कीम का फायदा सभी पार्टिया उठा रहे थी राजनीतिक पार्टियों और बड़े उद्योगपति भी और जो बड़ी पार्टी है उसे ज्यादा चंदा मिल रही थी
इसमें फिर एंट्री हुई है केंद्रीय चुनाव आयोग की 27 मार्च 2019 को केंद्रीय चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में एक हालफ्नामा दाखिल किया आयोग ने अपने हलफनामा में कहा
इलेक्टरल बॉन्ड स्कीम से राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे की पारदर्शिता पर गंभीर असर पड़ेगा.राजनीतिक दल बगैर किसी जांच के विदेशी चंदा भी लेगे. और चंदा देने वाली विदेशी कंपनियां भारत की नीतियों को प्रभावित कर सकती. इसके अलावा कौन इलेक्टोरल बॉन्ड खरीद रहा है. ये पता नहीं चल रहा है!
मतलब चुनाव आयोग को भी अब इलेक्टोरल बांड खटकने लगा था चुनाव आयोग के साथ ही दो और गैर सरकारी संगठन भी सामने आए Asociate of Democratic Reform (ADR) or common cause इन्हीं दोनों की तरफ से 2017 Electoral Bond पर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई एडीआर की शुरुआत IIM अहमदाबाद की कुछ प्रोफेसर ने की यह वही प्रोफेसर है जिनका जिक्र हमने स्टोरी की शुरुआत में यही वह लोग है जो आगे लड़ाई लड़ते रहे नाम है
त्रिलोचन शास्त्री-प्रोफेसर,IIM अहमदाबाद
जगदीश छोकर-प्रोफेसर,IIM अहमदाबाद
सुनील हांडा-विजिटिंग प्रोफेसर,IIM अहमदाबाद
अजीत रानाडे-प्रोफेसर,ICRIER
ब्रिज कोठरी-प्रोफेसर,IIM अहमदाबाद
देवनाथ तिरपति-प्रोफेसर,IIM अहमदाबाद
पंकज चंद्रा-प्रोफेसर,IIM अहमदाबाद
राजेश अग्रवाल-प्रोफेसर,IIM अहमदाबाद
पी आर शुक्ला-प्रोफेसर,IIM अहमदाबाद
प्रेम पगोत्री-प्रोफेसर,IIM अहमदाबाद
सुदर्शन खन्ना-प्रोफेसर,IIM अहमदाबाद
इस देश से जुड़ी सबसे शार्प माइंड जनहित से जुड़े मुद्दे को उठा रहे थे! फैसला जो आया वह आज हर कोई जानता है
आपका सरकार Electoral Bond और इन 11 प्रोफेसर के बारे में कमेंट में जरूर बताए और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर ताकि इन 11लोगों की मेहनत सबके सामने आए!