24 जनवरी 2023 को अमेरिकी शॉट सेलिंग कम्पनी Hindenburg Research ने गौतम अडानी के खिलाप एक रिसर्च प्रकाशित कि थी जिसके कारण गौतम अडानी कि कंपनियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था
रिपोर्ट में अदानी ग्रुप पे काफी गंभीर आरोप लगाई गई थी इसके कारण अडानी ग्रुप की कंपनियों में काफी गिरावट देखी गई थी
Hindenburg burger का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नही हुआ था की अब अडानी ग्रुप के लिए मुस्किले अब बढ़ती नजर आ रही है
Hindenburg Burger के बाद अब अमेरिका से गौतम अडानी के लिए एक बुरी खबर आ सामने आई है! इस बार यूएस के एक एजेंसी ने गौतम अडानी के खिलाप रिश्वतखोरी की जांच शुरू कर दी है !
यह नया मामला है क्या और इस रिर्पोट से अडानी ग्रुप पर क्या असर पड़ेगा इस आर्टिकल में जानेंगे!
यूएस में वहा की सरकारी वकीलों ने अदानी ग्रुप के खिलाफ जांच शुरू कर दी है अमेरिका में हो रही यह जांच अदानी ग्रुप के साथ-साथ ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी के खिलाप की जा रही है
दरअसल अमेरिका की सरकारी वकील यह जांच इसलिए कर रहे हैं ताकि यह पता लगा सके की अडानी ग्रुप गौतम अडानी या फिर उनसे जुडे लोगों ने भारत के कुछ अधिकारी को एक एनर्जी प्रोजेक्ट में उनके मुताबिक काम करवाने के लिए रिश्वत दी है या नहीं!
इस जांच में गौतम अदानी के अलावा भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अजोर पवार ग्लोबल लिमिटेड कम्पनी का नाम भी शामिल हैं
कौन कर रहा है अदानी ग्रुप के खिलाफ जांच
रिश्वतखोरी की जांच के पीछे न्यूयॉर्क के डिस्ट्रिक्ट का अटॉर्नी ऑफिस और वाशिंगटन के न्याय विभाग काम कर रही है
फिलहाल इस मामले में कोई भी अमेरिकी अधिकारी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है! वैसे अमेरिका का कानून अपने अधिकारियों को विदेश में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने की अनुमति देता है!
हालांकि उस मामले में अमेरिकन इन्वेस्टर का पैसा लगा होना चाहिए तभी कोई अमेरिकी अधिकारी जांच कर सकती है !
अदानी ग्रुप का क्या कहना है
अडानी ग्रुप के खिलाप अमेरिकी में हो रही जांच पर अडानी ग्रुप का कहना है की इस मामले में ऐसी कोई जानकारी उसे नहीं है ओर आगे उन्होंने कहा हमारा ग्रुप उच्च स्तरीय मानकों पर काम करता है हम भारत और बाकी देशों के भ्रष्टाचार विरोध कानून के अधीन है और उसका पालन भी करते हैं
अब देखना यह है की अडानी ग्रुप के तेजी पर ब्रेक लग जाएंगे क्या Hindenburg Burger Research के रिर्पोट की तरह ये जांच अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर गिरा देगे!
आपकी क्या राय है इस रिपोर्ट में नीचे कमेंट में लिखे