Paytm Update News: आखिरकार क्या है Paytm के लिए नई खुशखबरी

आखिरकार Paytm के लिए एक अच्छी खबर आ गई है National payment corporate of India यानी NPCI ने थर्ड पार्टी application provider के तौर पर UPI से जुड़ने की मंजूरी दे दी है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Paytm की parent company 197 Company यानी OCL है इस कदम से Paytm User’s App के जरिए अब सीधे UPI के जरिए पेमेंट कर सकेगे Paytm के लिए एक्सिस बैंक एचडीएफसी बैंक SBI, Yes Bank को payment system provider के तौर पर चुना गया है! साथ ही yes Bank मर्चेंट एक्वायरिंग बैंक के तौर पर भी काम करेगा!

जानकारी के अनुसार बैंकों के साथ एकीकरण करने में 1 महीने से ज्यादा का समय लग सकता है! यूजर्स UPI Payment और auto pay minded के लिए पेटीएम का इस्तेमाल पहले की तरह ही कर सकता है! यह घोषणा आरबीआई यानी की रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की एक तरफ से पेटीएम को दी गई है! वह भी 15 मार्च के समय सीमा से ठीक एक दिन पहले

@Paytm हैंडल को yes Bank पर redirect किया जाएगा यह मौजूदा यूजर्स और मर्चेंट को बिना किसी रूकावट के यूपीआई और ऑटो mandate जारी रखने में सक्षम होगा!

197 को सलाह दी गई है की जहा भी आवश्यक हो वे सभी मौजूदा हैंडल्स ओर मैंडेट को जल्द से जल्द नए पीएस बैंको में हस्तांतरित करे कुल मिलाकर 15 मार्च के बाद से पेटीएम का इस्तेमाल UPI के लिए जारी रहेगा!

Backlink

Leave a comment