देश की सबसे बड़ी बीमा कम्पनी LIC ( LIFE INSURANCE CORPORATION OF INDIA ) के शेयर कुछ समय से निवेशकों को मोटी कमाई करवा रहे हैं
अब LIC ने एक दाव खेला है जिसके चलते निवेशकों का तगड़ा मुनाफा होने वाला है LIC एक नया प्लान लाया है जिसमे निवेश किया गया पैसा Share Market में लगाया जाए गा आखिर इससे निवेशकों को कितना फायदा होगा और नए प्लान को हासिल करने के लिए Policy Holder को क्या करना होगा आइए इस आर्टिकल से समझते हैं
अगर आप भी LIC के जरिए शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए काम का होगा!
LIC का नया प्लान क्या है
एलआईसी जिस खास नए प्लान के साथ आगे बढ़ने वाला है उसका नाम है LIC Index Plus ये प्लान इंडिविजुअल के लिए है जिसमे निवेशकों को रेगुलर बेसिस पर प्रीमियम का पेमेंट करना होगा ऐसे में LIC के इस प्लान की खासियत की बात करे तो ये पूरी पॉलिसी टेम्योर के लिए लाइफ इंसोरेंस कबरेज के साथ साथ सेविंग भी कराएगी !
इसके लिए क्या करना होगा
एलआईसी इंडेक्स प्लस का लॉकिंग पीरियड 5 साल का है जिसके बाद पॉलिसी होल्डर को कुछ शर्त और नियमों के साथ यूनिट्स को पैसे वापस लेने का ऑप्शन भी मिलेगा
एलआईसी ने जानकारी देते हुए बताया कि सालाना प्रीमियम के प्रतिशत के रूप में कैलकुलेट की गई गारंटी एक्स्ट्रा पैसे को बाकी बचे पॉलिसी के सालो के बाद यूनिट फंड में जोड़ दिया जाएगा !
LIC index Plus प्लान के लिए पॉलिसी होल्डर की उम्र कम से कम 90 दिन होनी चाहिए और उसके अमाउंट के आधार पर उम्र 50 से 60 साल हो सकती है
योजना में शामिल होने वाले पॉलिसी होल्डर जिनकी उम्र 90 दिन और 50 साल के बीच है उनका बेसिक इंसोरेंस अमाउंट सालाना प्रीमियम के साथ साल के 7 गुना से 10 गुना के बीच तय किया गया है पॉलिसी का प्रीमयम आपकी उम्र के आधार पर तो होगा!
पॉलिसी होल्डर को कितना प्रीमियम मिलेगा
इंश्योरेंस स्कीम सालाना प्रीमियम के अधार पर अधिकतम 25 साल होती है और मिनिमम 10 से 15 साल के लिए होती है
पॉलिसी पीरियड प्रीमियम का पेमेंट पीरियड से मेल खाना बेहद जरूरी है
इसे ऐसे समझिए की अगर पर सालाना पेमेंट करते हैं तो 30,000 रूपए का भुगतान करना होगा ओर आगे 6 महीने का करते है तो 15,000 का भुगतान करना होगा अगर तिमाही पेमेंट करते है तो 7,500 और हर महीने के हिसाब से इसके लिए आपको 2,500 रुपए का प्रीमियम का भुगतान करना होगा !
आपके इस आर्टिकल में मिली जानकारी कैसी लगी कॉमेंट में बताए!