यहां भी Tata वहां भी Tata जिधर भी देखो Tata ही Tata नमक में Tata चाय में Tata गाड़ी में भी Tata आखिर टाटा ग्रुप कोन कोन सी सेक्टर में कितनी कंपनिया होल्ड करता है कौन-कौन सी प्रोडक्ट में डील करता है क्या सबकी बारे में आपको पता है या सिर्फ कुछ दो-चार कंपनियां पॉपुलर है इनके बारे में पता है अगर नहीं पता है तो यह आर्टिकल पूरा पढ़ना में आपको टाटा ग्रुप के मेजर मेजर सेक्टर में कौन सी मेजर कंपनी है जो वर्क कर रही है आधी आपको पता होगी आधी आपके लिए सरप्राइज होगी
टाटा ग्रुप कितना बड़ा है इसका ओवरव्यू आप बस इतना समझ लो की 100 से ज्यादा ऑपरेटिंग कंपनी है जिसमें 29 लिस्टेड है टोटल 100 से ज्यादा देशों में और छह महाद्वीपों में इनके कारोबार है और 150 से ज्यादा देशों मे इनके प्रोडक्ट और सर्विस काम में लिए जाते है
भारत का टोटल टैक्स का 2.25% अकेले Tata Group देता है भारत का तीसरा सबसे बड़ा एंपलॉयर है इतने महान ग्रुप की और इतने महान व्यक्ति के बारे में हम बहुत कम जानते हैं इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं की किस-किस मेजर सेक्टर में मेजर कम्पनीया है
तो सबसे पहले शुरुआत करते हैं उस सेक्टर से जिस सेक्टर से Tata Group कि शुरुआत हुई थी
Metal Sector
सबसे पहले टाटा ग्रुप की Metal Company गई थी Metal Sector मे वह है Tata Steel अब उसे सेक्टर में इनके पास और भी कम्पनी है जैसे कि
Tata Sponge Iron Limited
Tata Bluescope Steel
Tata Metaliks
Tata Tilplat
अब सेकेंड सेक्टर की बात करते है जो सेक्टर है Infra Sector जिन सेक्टर में इनकी दुसरी कंपनिया थी
TATA POWER
TATA HOUSING
TATA CONSULTING
इसके बाद आते हैं मोटर सेक्टर में जिनकी प्रमुख कंपनियां
Tata Motors
Land Rover
Jaguar
अगला सेक्टर आता है कंज्यूमर सेक्टर जिनमें प्रमुख कंपनियां है
Tata Namak
Tata Tea
Tetley
Himalayas
अब Tata की धमाकेदार एंट्री की है वह रिटेल सेक्टर में
Starbucks टाटा के साथ पार्टनरशिप में है
Voltas (Ac कम्पनी)
Sonata ( घड़ी )
Tatin ( घड़ी )
Fastrack ( घड़ी )
Tanishq ( ज्वेलरी )
Zoya( ज्वेलरी )
Croma ( इलेक्ट्रॉनिक )
Westside ( कपड़े )
अब अगर हम बात करें अगला सेक्टर की तो वह है
Travel And Hotel
Air India
Air Wistaria
Taj Hotel ( मुंबई)
Vivanta ( Hotel )
Ginger ( Hotal )
अब बात करते हैं टेलिकॉम सेक्टर में
Tata Communication
Tata teleservices Limited
Tata Sky
अब आते हैं उसे कंपनी केबारे में जिस कंपनी से अकेले TATA को 70% इनकम देती है वो है
TCS ( Tata Consultancy services )
Tata Elxsi
Tata Class Edge
अब अलग-अलग सेक्टर की बात करें तो
Tata Chemicals
हेल्थ की बात करोगे तो
Tata Health
इन्वेस्टमेंट की बात करोगी तो
Tata Investment Corporate
सर्विस की बात करोगे तो
Tata AIG ( Insurance )
Tata AIG LIFE INSURANCE
Tata Capital ( Finance Service )
Tata Advance System ( अंतरिक्ष )
यही नहीं और भी काफी सारे सेक्टर है जिसमें टाटा की कंपनी है और कोई ऐसी वैसी कंपनी नहीं सब के सब नंबर वन कंपनी है तो कैसी लगी आपको यह आर्टिकल अगर आप टाटा सर रतन टाटा जी को दिल से चाहते हैं तो कमेंट में आई लव Tata लिखे और इस आर्टिकल को शेयर करो
Backlink:-